PATNA : पटना सहित बिहार के कई जिलों में तापमान में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है. इसी बीच बिहार में बादलों का बसेरा शुरू हो गया है. पिछले 24 घंटे में अधिकतम तापमान में बढोतरी दर्ज की गई है. मौसम विभाग के अनुसार दिन में अधिकतम तापमान 16-18 डीग्री सेल्सियस के बीच रहने के साथ शीतलहर चलने के आसार हैं. इससे मंगलवार और बुधवार को कई इलाकों में बारिश होने की संभावना है.
बता दें पिछले 24 घंटों के दौरान 8.5 डिग्री सेल्सियस के साथ गया शहर सबसे ठंडा रहा. जहां कुछ दी पहले तक रात का तापमान पांच से सात डिग्री सेल्सियस तक रहने लगा था.वहीं पछुवा हवा में रुकावट की वजह से रात में तापमान में थोड़ा इजाफा हुआ है. राज्य में पूर्वी हवा का असर दिखेगा, जिससे तापमान गिरेगा, लेकिन रात के तापमान में राहत बनी रहेगी.
मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में पूर्वी और दक्षिणी पूर्वी हवा का प्रभाव बना हुआ है. वहीं दक्षिण पश्चिम बिहार के ऊपर चक्रवाती सिस्टम बना है. इन सभी मौसमी असर के कारण मंगलवार को प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में आकाश में बादल छाए रहने के आसार हैं. और मौसम शुष्क बना रहेगा.