PATNA : भोजपुरी की मशहूर गायिका देवी ने अपनी शादी को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है. फर्स्ट बिहार झारखंड के साथ खास बातचीत में देवी ने कहा कि वह जल्द ही अपनी शादी के बारे में सोच रही हैं. सुपरहिट सिंगर देवी ने कहा कि बहुत जल्द वो ब्राजील में रहने वाले अपने एक दोस्त के साथ शादी करने की सोच रही हैं.
https://www.youtube.com/watch?v=SjWRTpj6e5I&t=6s
एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में देवी ने कहा कि वह शादी के लिए पहले उतना कुछ नहीं सोचती थी लेकिन अब उन्हें लगता है कि शादी कर लेनी चाहिए. भोजपुरी गानों में तेजी से फैल रही अश्लीलता पर चिंता जताते हुए देवी ने कहा कि सिंगर सिर्फ पब्लिसिटी पाने के लिए गंदे और अश्लील गाने गा रहे हैं. डबल मीनिंग वाले गानों को गाकर बस अपना व्यूज बढ़ाना चाहते हैं. कुछ लोगों के कारण भोजपुरी इंडस्ट्री को अश्लीलता और अभद्रता के घेरे में रखा जा रहा है. उन्होंने बताया कि देश के कई जगहों के अलावा विदेशों में भी भोजपुरी साहित्य और गानों का कार्यक्रम कराया गया है. लोकगीत के माध्यम से समाज में फैली बुराई को दूर करने की अपील की गई. भोजपुरी की अस्मिता को बचाने के लिए पुराने और खास कर नए कलाकारों को अश्लीलता से बचना चाहिए.
देवी ने कहा कि स्वस्थ समाज के निर्माण के लिए स्वच्छता होना भी जरूरी है. पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ दूषित गंगा की साफ सफाई उसे गंदगी से आजादी दिलानी होगी. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सोसाइटी की स्वच्छता समाज के लोगों की ही जिम्मेदारी है.