PATNA: त्रिनेत्र सिनेमैटिक्स प्रा. लि. के बैनर तले बनने वाली भोजपुरी फीचर फिल्म 'बोध' का मुहूर्त 20 जून 2024 (गुरुवार) को पटना में संपन्न हुआ। इस फिल्म के लेखक, निर्माता व निर्देशक प्रशांत रंजन ने इस अवसर पर बताया कि कोरोनाकाल में लगे लॉकडाउन के दौरान हमारे अंदर कई मानसिक परिवर्तन आए। इन्हीं मनोभावों को यह फिल्म रेखांकित करेगी। फिल्म में बिहार के माध्यम वर्ग के शहरी और ग्रामीण जीवन से लेकर उनके खानपान, सामाजिक, पारिवारिक संबंधों को दिखाया जाएगा। यानी पूरी फ़िल्म में बिहार रचा-बसा होगा।
उन्होंने बताया कि 25 जून से अगले 16 दिनों तक इसकी स्टार्ट टू फिनिश शूटिंग पटना जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में की जाएगी। इस फिल्म यूनिट के सभी कलाकार और तकनीशियन बिहार के हैं। फिल्म के मुख्य कलाकारों में गरिमा मिश्रा, नीरज कृष्ण, अभिषेक तिवारी, सचिन, शुभम, सुभाष, विशाल आदि हैं। सिनेमैटोग्राफर पृथ्वी राज हैं, वहीं लाइट प्रशांत रवि, कॉस्ट्यूम डिजाइन रचना सिंह का है।
बता दें कि कि फिल्म समीक्षक प्रशांत रंजन वर्तमान में सेंसर बोर्ड के सदस्य हैं। फिल्म पर कई पुस्तकें लिख चुके प्रशांत पहली बार फीचर फिल्म का निर्माण और निर्देशन कर रहे हैं। हालांकि, इससे पहले उन्होंने लगभग एक दर्जन से अधिक शॉर्ट फिल्म और डॉक्यूमेंट्री बना चुके हैं।