DESK : अक्सर अपनी हॉट तस्वीरों की वजह से चर्चा में रहने वाली भोजपुरी (Bhojpuri) ऐक्ट्रेस (Actress) मोनालिसा (Monalisa) जोरदार तरीके से ट्रोल हुई हैं. ससुर की शोक सभा में मुस्कुराते हुए तस्वीर इंस्टाग्राम (Instagram) पर डालने के बाद लोग उन्हें काफी ट्रोल कर रहे हैं. दरअसल, इस तस्वीर में चारों तरफ गम का माहौल है और मोनालिसा स्माइल देती हुई तस्वीरें खिंचवाती नजर आ रही हैं.
https://www.instagram.com/p/B06GNY6AeD6/
भोजपुरी मूवी (Bhojpuri Movie) में सुपर स्टार पवन सिंह (Pawan Singh), खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav), दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' (Dinesh Lal Yadav 'Nirahua') के साथ कई फिल्मों में काम कर चुकी मोनालिसा का मजाक उड़ाया जा रहा है. इंस्टाग्राम पर ट्रोल हो रहीं ये तस्वीरें मोनालिसा के ससुर के देहांत के बाद उनकी तेरहवीं की हैं. इन तस्वीरों में भोजपुरी हीरोइन मोनालिसा के अपने पति विक्रांत सिंह के साथ नजर आ रही हैं. विक्रांत और मोनालिसा ने भी अपने-अपने इंस्टाग्राम से ये तस्वीरें शेयर की है. इन तस्वीरों में पिता की तस्वीर के पास विक्रांत-मोनालिसा और बाकी घरवाले भी नजर आ रहे हैं. बता दें कि बीते 28 जुलाई को मोनालिसा के ससुर का निधन हो गया था, जो लंबे समय से कैंसर जैसी बीमारी से जूझ रहे थे.
https://www.instagram.com/p/B05io_glVsS/
शोक सभा की इस तस्वीर को देखते हुए सोशल मीडिया यूज़र्स मोनालिसा को ट्रोल करने लगे हैं. इन तस्वीरों में से एक तस्वीर में मोनालिसा फटॉग्रफर के सामने हंसते हुए पोज़ दे रही हैं. एक यूजर ने लिखा, ' स्माइल देखो मैडम की.' एक ने लिखा है, 'शोकसभा में हंसी आ रही, यही सभ्यता है हमारी.' एक अन्य यूज़र ने कहा, 'ये तो हद ही हो गई तेरहवीं को भी नहीं छोड़ा. इन्हें यहां भी हंसी आ रही है.'