Bhojpur News: बिहार में शराबबंदी का माखौल उड़ा रहे पुलिस वाले, सोशल मीडिया पर चौकीदार का शराब पीते वीडियो वायरल

Bhojpur News: बिहार में शराबबंदी का माखौल उड़ा रहे पुलिस वाले, सोशल मीडिया पर चौकीदार का शराब पीते वीडियो वायरल

ARA: बिहार में शराबबंदी कानून लागू हुए 8 साल बीत गए लेकिन शराब के शौकीन लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे है। दूसरो की कौन कहे खुद पुलिस वाले ही शराबबंदी का माखौल उड़ा रहे हैं। ताजा मामला भोजपुर के आरा से सामने आया है, जहां एक चौकीदार का शराब पीते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।


दरअसल, बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू है। शराबबंदी को सफल बनाने की जिम्मेवारी सरकार ने जिन पुलिस वालों के कंधों पर सौंपी है वे खुद शराबबंदी की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं। भोजपुर के सिकरहट्टा थाना में तैनात एक चौकीदार का शराब पीते का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है हालांकि इस वायरल वीडियो की पुष्टि फर्स्ट बिहार नहीं करता है। 


पूरे मामले पर पिरो अनुमंडल पदाधिकारी के के सिंह ने बताया कि सिकरहट्टा थाने के एक चौकीदार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें कुछ लोग चौकीदार को शराब पीते हुए बता रहे हैं लेकिन जब चौकीदार की मेडिकल जांच कराई गई तो उसमे शराब का कोई अंश नहीं पाया गया और वीडियो में लोटे में पानी जैसा कुछ दिख रहा है जिसे चौकीदार ने पीते हुए दिख रहे है। जानकारी जुटाई जा रही है उसके बाद विधिसंगत कार्रवाई की जाएगी।