1st Bihar Published by: BADAL ROHAN Updated Mon, 30 Nov 2020 10:00:25 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : फतुहां थाना क्षेत्र के सोनारू मोड़ के पास उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब तीन दुकान में भीषण आग लग गयी. आग लगने से दुकान में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया.
बताया जाता है कि टायर बनाने की दुकान में आग लगी और देखते ही देखते पास का फर्नीचर दुकान और होटल भी आग की चपेट में आ गया. अचानक से तीन-तीन दुकानों में आग लगने की वजह से इलाके में अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया.
आग की सूचना पर फतुहां थाना की एक मिनी दमकल और एक बड़ी दमकल गाड़ी ने पहुंचकर आग पर काबू पाया. लेकिन दमकल आने के पहले तीनों दुकान और दुकान में रखे सामान जलकर खाक हो चुके थे. घटना के बारे में कयास लगाया जा रहा है कि बारात के पटाखे की चिंगारी से आग लगी है.