भिक्षाटन करने निकले हड़ताली नियोजित शिक्षक, पटना के महावीर मंदिर से की शुरुआत

भिक्षाटन करने निकले हड़ताली नियोजित शिक्षक, पटना के महावीर मंदिर से की शुरुआत

PATNA : नीतीश सरकार की तरफ से समान काम समान वेतन की मांग खारिज किए जाने के बावजूद हड़ताल पर चल रहे नियोजित शिक्षकों का संघर्ष जारी है. पटना में नियोजित शिक्षकों ने भिक्षा कर कर अपना विरोध जताया है. पटना जंक्शन स्थित महावीर मंदिर से हड़ताली शिक्षकों ने भिक्षाटन की शुरुआत की है.


स्टेशन गोलंबर से निकलकर शिक्षकों का एक जत्था फ्रेजर रोड होते हुए बुधवार की तरह आगे बढ़ा है. नियोजित शिक्षकों ने इसके पहले राज्य सरकार के मंत्रियों और सत्तापक्ष के विधायकों के साथ-साथ विपक्षी दलों के विधायकों का भी घेराव कार्यक्रम तय किया है. 2 दिन पहले डिप्टी सीएम सुशील मोदी का आवास भी हड़ताली शिक्षक घेर चुके हैं. आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र के आवास पर भी नियोजित शिक्षकों ने पहुंचकर अपनी मांग रखी है.

नियोजित शिक्षकों के मुद्दे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहले ही साफ कर चुके हैं कि किसी भी स्थिति में सरकार उन्हें वेतनमान नहीं दे सकती, लेकिन उनके मानदेय और बाकी अन्य सुविधाओं का ख्याल रखेंगे, सुप्रीम कोर्ट से नियोजित शिक्षकों को राहत नहीं मिली थी बावजूद इसके बिहार के 3:30 लाख से ज्यादा नियोजित शिक्षक इस वक्त हड़ताल पर हैं.