SAMASTIPUR NEWS: भरभराकर गिर गया निर्माणाधीन बख्तियारपुर-ताजपुर महासेतु का स्पैन, मची अफरा-तफरी

SAMASTIPUR NEWS: भरभराकर गिर गया निर्माणाधीन बख्तियारपुर-ताजपुर महासेतु का स्पैन, मची अफरा-तफरी

SAMASTIPUR: समस्तीपुर में निर्माणाधीन बख्तियारपुर- ताजपुर गंगा महासेतु का स्पैन रविवार की शाम अचानक गिर गया जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गयी। घटना नंदनी लगुनिया रेलवे स्टेशन के पास की जहां दो पिलरों के बीच स्पैन लगाने का काम चल रहा था। जो अचानक रविवार शाम को धराशायी हो गया।


हद तो तब हो गयी जब रात के अंधेरे में कंपनी के अधिकारियों ने जेसीबी की मदद से धराशायी हुए स्पैन के मलबे को मिट्टी के अंदर दबा दिया और सबूत मिटाने की कोशिश की। ऐसा लगता है कि लापरवाही को छिपाने के लिए ऐसा किया गया है। यह कही ना कही पुल की गुणवत्ता पर सवाल खड़ा कर रहा है। 


बता दें कि यह पुल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट है जिसकी आधारशिला 2011 में रखी गयी थी। जिसका निर्माण 2016 में पूरा होना था लेकिन आज तक यह बनकर तैयार नहीं हुआ है। 1603 करोड़ रुपये की लागत होने वाले इस पुल का 60 फीसदी काम ही पूरा हो पाया है और जिसमें 1000 करोड़ से अधिक खर्च भी हो चुका है।