1st Bihar Published by: Updated Sun, 26 Apr 2020 11:16:54 AM IST
- फ़ोटो
DELHI: कोरोना संकट के बीच मन की बात के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि कोरोना संकट की घड़ी में भी लग रहा है कि जैसे बड़ा महायज्ञ हो रहा है. लोग एक दूसरे को मदद और सहायता के लिए आगे रहे हैं. देश का कोई गरीब भूखा ना रहे इसको लेकर लोग दान दे रहे हैं. भारत की कोरोना के खिलाफ लड़ाई सही मायने में people driven है. भारत में कोरोना के खिलाफ लड़ाई जनता लड़ रही है, आप लड़ रहे हैं, जनता के साथ मिलकर शासन, प्रशासन लड़ रहा है.
पीएम मोदी ने कहा कि हम भाग्यशाली हैं कि आज पूरा देश, देश का हर नागरिक, जन-जन इस लड़ाई का सिपाही है और लड़ाई का नेतृत्व कर रहा है. आज पूरा देश, एक लक्ष्य, एक दिशा के साथ आगे बढ़ रहा है. ताली, थाली, दीया, मोमबत्ती, इन सारी चीज़ों ने जिन भावनाओं को जन्म दिया. जिस जज्बे से देशवासियों ने कुछ-न-कुछ करने की ठान ली, हर किसी को इन बातों ने प्रेरित किया है.
पीएम मोदी ने कहा कि हमारे किसान भाई-बहन को ही देखिये - वो इस महामारी के बीच अपने खेतों में दिन-रात मेहनत कर रहे हैं और इस बात की भी चिंता कर रहे हैं कि देश में कोई भूखा ना सोये. दूसरों की मदद के लिए, अपने भीतर, ह्रदय के किसी कोने में, जो ये उमड़ता-घुमड़ता भाव है ना! वही कोरोना के खिलाफ, भारत की इस लड़ाई को ताकत दे रहा है
लाइफ लाइन हवाई उड़ान
पीएम मोदी ने कहा कि लाइफ लाइन हवाई यात्रा शुरू हुई है. इस तहत तीन लाख उड़ाने भरी गई. देश के अगल-अलग हिस्सों में मेडिकल उपकरण पहुंचाया गया. इसी तरह से रेलवे भी समान पहुंचा रहा है.