1st Bihar Published by: Updated Mon, 16 Nov 2020 01:33:00 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : नीतीश कुमार आज सातवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण करने वाले हैं. खास बात यह है कि आज भाई दूज भी है. इस मौके पर उनकी बड़ी बहन उषा देवी ने उनके लिए उपवास रखा है.
नीतीश की बड़ी बहन उषा देवी का कहना है कि आज उनके लिए बेहद ख़ुशी का दिन है और आज उन्होंने नीतीश के लिए उपवास भी रखा है और उन्हें खूब आशीर्वाद भी दे रहीं हैं. उषा देवी ने कहा कि उनके छोटे भाई सातवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं, इस बात की उन्हें बहुत ख़ुशी है.
उषा देवी ने कहा कि नीतीश और एनडीए ने जब चुनाव में जीत हासिल की तो उन्होंने नीतीश से मुलाकात कर उन्हें बधाई दी और खूब आशीर्वाद दिया. नीतीश कुमार की बहन ने कहा कि नीतीश को अभी राजनीति करने के लिए दिल्ली जाने की जरूरत नहीं है उन्हें अभी बिहार में रहना चाहिए और बिहार को आगे बढ़ाने के लिए, मजबूत बनाने के लिए काम करना चाहिए.