DESK : देश में जारी लॉकडाउन के बीच एक भाई ने अपने भाई की जान सिर्फ इसलिए ले ली क्योंकि वो मना करने के बाद भी बार-बार घर से बाहर जा रहा था. मामला महाराष्ट्र के पश्चिमी उपनगरीय कांदिवली की है, जहां अपने ही छोटे भाई की हत्या के आरोप में एक भाई को गिरफ्तार किया गया है.
खबर के मुताबिक कांदिवली के रहने वाले 28 साल के राजेश लक्ष्मी ठाकुर अपने छोटे भाई को लॉकडाउन के दौरान बार-बार बाहर जाने से मना कर रहा था. पर इसके बाद भी उसका छोटा भाई दुर्गेश बाहर निकल जा रहा था. बुधवार रात लॉकडाउन के बारे में बार-बार चेतावनी के बाद भी वह बाहर निकल गया और देर रात वापस लौटा.
दुर्गेश के घर आते ही आरोपी भाई और उसकी पत्नी ने उसपर नाराजगी जाहिर की, जिसके बाद दुर्गेश उनसे उलझ पड़ा. इसी बीच आरोपी भाई ने दुर्गेश पर किसी धारदार चीज से हमला कर दिया. इस हमले में गंभीर रुप से घायल दुर्गेश को इलाज के लिए पास के एक अस्पताल में ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. वहीं मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया.