BHAGALPUR : इस वक्त की बड़ी खबर भागलपुर से आ रही है, जहां बेखौफ अपराधियों ने बार काउंसिल ऑफ बिहार के उपाध्यक्ष रह चुके क्रिमिनल लॉयर कामेश्वर पांडेय की गोली मारकर हत्या कर दी गई है.
मामला तिलकामांझी थाना इलाके की है, जहां अपराधियों ने घर में घुसकर क्रिमिनल लॉयर और उनकी नौकरानी की हत्या कर दी है. लॉयक का शव मकान के पहली मंजील से मिला है तो वहीं उनकी नौकरानी का शव ग्राउंड फ्लोर पर ड्राम में बंद मिला है.
मामले की जानकारी मिलते ही एसएसपी सहित कई पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंच जांच में जुट गए हैं. वहीं पुलिस सभी एंगल से मामले की जांच कर रही है. हत्या कब हुई है और उसके पीछे का मोटिव क्या है अभी इसका पता नहीं चल सका है. वहीं डबल मर्डर केस से इलाके में सनसनी फैल गई है.