BHAGALPUR : बिहार में महिलाओं के साथ बढ़ती आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला भागलपुर जिले से सामने आया है. जिसने सबको हैरान कर दिया है. ट्यूशन पढ़ाने के गंदा काम करने से 7th क्लास की एक स्टूडेंट प्रेग्नेंट हो गई है. इस सनसनीखेज मामले के खुलासे के बाद पुलिस भी हैरान है. इस घटना ने एक बार फिर से समाज को शर्मसार कर दिया है.
वारदात भागलपुर जिले केएक गांव की है. जहां एक टीचर की गंदी करतूत के कारण गुरु और शिष्य के रिश्ते को कलंकित कर दिया है. ट्यूशन पढ़ाने वाला शिक्षक ने एक नाबालिग छात्रा को गर्भवती कर दिया है. नाबालिग छात्रा पांच माह की प्रेग्नेंट है. इसका खुलासा तब हुआ जब छात्रा की तबीयत अचानक खराब हो गई. छात्रा की मां ने इलाज कराने के लिये अस्पताल लेकर पहुंची, जांच रिपोर्ट में पता चला कि नबालिग छात्रा पांच माह की गर्भवती है.
घटना को लेकर छात्रा की मां की शिकायत और दर्ज केस के आधार पर पुलिस ने आरोपी शिक्षक को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया. पीड़िता की मां ने बताया कि उसकी बेटी मन्दबुद्धि की है और सातवीं कक्षा में पढ़ती है. आरोपी शिक्षक ट्यूशन पढ़ाते हैं. वहीं मेरी बेटी भी आठ माह से पढ़ने जाती थी. कुछ दिन से छात्रा की तबीयत खराब रहने लगी, जब इलाज कराने गयी तो पता चला कि वह पांच माह की गर्भवती है. बेटी से पूछताछ करने पर बताया कि आरोपी शिक्षक सभी बच्चों को नीचे पढ़ाता था और मुझे छत पर ले जाकर पढ़ाता था, इसी दौरान गलत काम करता था. थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार ने बताया कि पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.