भागलपुर में तैयारियों का जायजा लेगी चुनाव आयोग की टीम, अधिकारियों के साथ करेगी अहम बैठक

भागलपुर में तैयारियों का जायजा लेगी चुनाव आयोग की टीम, अधिकारियों के साथ करेगी अहम बैठक

BHAGALPUR : कोरोना संक्रमण के बीच बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं. राजनीतिक दलों के अलावा चुनाव आयोग भी तेजी से चुनावी तैयारियों में जुटा है ताकि कोरोना के बीच बेहतर तरीकों से चुनाव करवाएं जा सकें. इसी को लेकर बिहार पहुंची चुनाव आयोग की टीम आज मुख्य सचिव, डीजीपी, होम सेक्रेट्री सहित कई वरीय अधिकारियों के साथ बैठक करेगी. कोविड के बीच चुनाव कराने को लेकर क्या-क्या तैयारियां की गई हैं, इस पर वरीय अधिकारियों के साथ चर्चा होगी.


चुनाव आयोग की उच्चस्तरीय टीम उप निर्वाचन आयुक्त सुदीप जैन और उप निर्वाचन आयुक्त चंद्र भूषण कुमार के नेतृत्व में चुनाव की तैयारी की समीक्षा करने भागलपुर पहुंची है. चुनाव आयोग के अधिकारी भागलपुर के निजी होटल में भागलपुर, बांका, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा, जमुई, खगड़िया, बेगूसराय, पूर्णिया, अररिया, किशनगंज और कटिहार के निर्वाचन पदाधिकारी और जिलाधिकारी समेत सभी अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.


इसके बाद चुनाव आयोग की टीम बोधगया जाएगी, जहां जहानाबाद, गया, अरवल, नवादा, औरंगाबाद, कैमूर और रोहतास जिले के अधिकारियों के साथ बैठक करेगी. इससे पहले भारत निर्वाचन आयोग की टीम सोमवार को पटना पहुंची थी और बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा बैठक की. टीम ने मुजफ्फरपुर और पटना में कई जिलों के जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों के साथ बैठक की और तैयारियों की जानकारी ली.