BHAGALPUR: पत्नी ने पति को शराब पीने से मना दिया तो वह भड़क गया. गुस्से में पति ने पत्नी और मासूम बेटे पर केरोसिन डालकर जिंदा जला दिया. इलाज के दौरान दोनों की भागलपुर मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई. यह घटना गोड्डा के महगामा की है.
आरोपी फरार
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि गोड्डा जिले के महगामा में पत्नी रानी ने पति कुंदन कामती को शराब पीने से मना किया तो इस घटना को अंजाम दिया. इसके बाद वह घर छोड़कर फरार हो गया. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
सुसर ने दामाद पर दर्ज कराया केस
मृतक रानी के पिता ने बरारी थाना में केस दर्ज कराया है. कहा कि अपनी बेटी रानी की शादी कुंदन कामती से की थी. शादी के बाद उसे पता चला कि दामाद शराबी है. दामाद शराब के नशे में बेटी की पिटाई भी करता था. घटना के दिन भी बेटी ने शराब पीने का विरोध किया था जिसके बाद दामाद ने बेटी और नाती को कमरे में बंद कर केरोसिन उड़ेल कर जला दिया औरप घर छोड़कर फरार हो गया.