1st Bihar Published by: Updated Tue, 21 Jan 2020 02:53:38 PM IST
- फ़ोटो
BHAGALPUR : बिहार में महिलाओं के साथ बढ़ती आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है भागलपुर से जहां एक महिला की अर्ध नग्न अवस्था में डेड बॉडी मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई. पुलिस डेड बॉडी को अपने कब्जे में लेकर मामले की छानबीन कर रही है.
वारदात भागलपुर जिले के नवगछिया थाना इलाके की है. जहां पुलिस ने अर्ध नग्न अवस्था में एक महिला की डेड बॉडी को बरामद किया है. मिली जानकारी के मुताबिक मृतक महिला की उम्र 30 साल बताई जा रही है. मृतक महिला परबत्ता के जगतपुर की रहने वाली बताई जा रही है. मृतक के परिजनों ने रेप करने के बाद मर्डर की आशंका जताई है.
महिला की डेड बॉडी को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है. नवगछिया थानाध्यक्ष के मुताबिक पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. मृतक के परिजनों के बयान पर मामला दर्ज कर तफ्तीश की जा रही है.