अपराधियों ने कारोबारी को मारी गोली, लूट का विरोध करने पर घटना को दिया अंजाम

अपराधियों ने कारोबारी को मारी गोली, लूट का विरोध करने पर घटना को दिया अंजाम

BHAGALPUR:  कारोबारी से अपराधी लूटपाट करने लगे. जब विरोध किया तो अपराधियों ने कारोबारी को गोली मार दी. यह घटना लोदीपुर थाना क्षेत्र के भीखनपुर के पास की है.

गंभीर स्थिति में कराया गया भर्ती

अपराधियों ने भीखनपुर के रहने वाले फल कारोबारी को अपराधियों ने हथियार दिखाकर 60 हजार रुपए लूट लिया. जब कारोबारी ने विरोध किया तो अपराधियों ने पहले मारपीट किया. फिर उसके बाद गोली मारकर फरार हो गए. स्थानीय लोगों ने घायल को मायागंज हॉस्पिटल में भर्ती कराया है.

पुलिस जांच में जुटी

घटना की सूचना मिलने के बाद लोदीपुर थाना पुलिस जांच में जुट गई है. फिलहाल अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. बता दें कि कुछ दिन पहले ही अपराधियों ने नवगछिया में हार्डवेयर कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी थी.