BHAGALPUR: अपराधियों ने पहले से एक शख्त की बेरहमी से पिटाई की. उसके बाद गोली मारकर हत्या कर दी. यह घटना भागलपुर के इस्माइलपुर थाना क्षत्र के कमलाकुंड की है. अपराधी लॉकडाउन में भी घटना को अंजाम दे रहे हैं. लेकिन पुलिस कुछ नहीं कर पा रही है.
घटना की जानकारी मिलते ही इस्माइलपुर पुलिस ने घटनास्थल से शव को बरामद कर लिया है. बरामद शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय हॉस्पिटल नवगछिया भेज दिया गया है. अपराधियों ने मृतक अजय यादव की पहले लाठी और डंडे से जमकर पिटाई की. इस दौरान उसका हाथ तक तोड़ दिया. जब वह अधमरा हो गया तब उसके शरीर में दो गोली मार दी. जानकारी के अनुसार अजय यादव को एक गोली सिर में तो दूसरी गोली सीने में मारी गई है.
परिजनों ने दर्ज कराया केस
इस्माइलपुर पुलिस परिजन के द्वारा मामला दर्ज किये जाने के बाद अपराधियों की छापेमारी में जुट गई है. जबकि लॉकडाउन के दौरान पुलिस जिला नवगछिया में हत्या की पहली वारदात 28 मार्च को नवगछिया आदर्श थाना क्षेत्र के राजेन्द्र कॉलोनी इलाके में हुई थी. जिसमें गोली से घायल युवक गुलशन की मौत 30 मार्च को इलाज के दौरान पटना में हो गई थी.