BHAGALPUR: बिहार में एक बार फिर कोरोना तेजी से पांव पसार रहा है. पिछले महीने अप्रैल में कोरोना का कहर शुरू कर हुआ था. प्रति दिन सौ से ज्यादा मामले सामने आने लगे थे, लेकिन एकबार अब फिर से कोरोना के आंकड़े ठंडे होते हुए दिख रहे हैं. बीते 24 घंटे के अंदर राज्य में 129 नए मरीज कोरोना के मिले. लेकिन अब भी लापरवाही बरती तो सतर्क होनी की जरूरत है. क्योंकि कोरोना के आंकड़े भले ही डरावने वाले न हों, लेकिन मौत का सिलसिला अभी भी थमा नहीं है. राज्य में एक और कोरोना मरीज की मौत हो गई है
बता दें भागलपुर में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज ने दम तोड़ दिया है. कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग कि ओर से सावधानी बरतने को कहा गया है. जिले के JLNMCH में मंगलवार को एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत हो गई.
कोरोना मौत को लेकर अस्पताल प्रबंधक सुनील कुमार गुप्ता ने बताया कि,'मरीज को सर्दी, खांसी और बुखार सहित अन्य परेशानी थी. उन्होंने बताया कि कोविड प्रोटोकॉल के साथ शव को उनके परिजनों को सौंप दिया गया.