BHAGALPUR : बिहार में बढ़ते अपराध के सामने पुलिस बेबस नजर आ रही है. ताजा मामला भागलपु जिले का है. जहां अपराधियों ने दिनदहाड़े एक दवा दुकानदार को गोली मार दी. पुलसि घटना की छानबीन में जुटी हुई है.
वारदात भागलपुर जिले के सुल्तानगंज थाना इलाके की है. जहां दिलगौड़ी मोड़ के पास अपराधियों ने एक दवा दुकानदार को दिनदहाड़े गोली मार दी. मिली जानकारी के मुताबिक गोली लगने के कारण दुकानदार गंभीर रूप से जख्मी बताया जा रहा है. जख्मी व्यक्ति की पहचान अशोक कुमार के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि अशोक अपना दुकान खोलने आया था. इसी दौरान अपराधियों ने उसे गोली मार दी.
यह पूरी वारदात दुकान के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. वारदात की सूचना मिलते ही फौरन मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. पुलिस सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर भी अपराधियों को पहचान कर रही है.