BHAGALPUR: इंटर की कॉपी जांच नहीं करने वाले 34 शिक्षकों पर भागलपुर में एफआईआर दर्ज कराया गया है. यही नहीं सभी पर मूल्यांकन में बाधा डालने का आरोप भी लगा है.
जिन शिक्षकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है वे शिक्षक नव स्थापित ज़िला स्कूल मूल्यांकन केंद्र पर प्रतिनियुक्त थे. पूरे मामले को लेकर भागलपुर के बरारी थाने में एफआईआर दर्ज किया गया है. ये तमाम शिक्षक मूल्यांकन केंद्र पर बाधा पहुंचा रहे थे.
बता दें कि बिहार में अब तक 1200 से अधिक शिक्षकों पर कॉपी जांच नहीं करने के आरोप में कार्रवाई हो चुकी है. हर दिन कई जिलों में शिक्षकों पर कार्रवाई हो रही है. शिक्षा विभाग ने पहले ही कह दिया था कि जांच नहीं करने वाले शिक्षकों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. जिसके बाद भी शिक्षक अपनी कई मांगों को लेकर कॉपी जांच का विरोध कर रहे हैं.