1st Bihar Published by: 13 Updated Mon, 05 Aug 2019 12:50:33 PM IST
- फ़ोटो
BHAGALPUR: भागलपुर में कृषि मंत्री प्रेम कुमार को छात्रों का विरोध झेलना पड़ा. दरअसल सबौर कृषि विश्वविद्यालय के 9वें स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में कृषि मंत्री भाग लेने पहुंचे थे. लेकिन छात्रों के भारी विरोध के कारण मंत्री जी को उल्टे पांव वापस लौटना पड़ा. छात्रों ने मंत्री के खिलाफ विरोध प्रदर्शन और हंगामा करते हुए विश्वविद्यालय के गेट को ही बंद कर दिया. छात्रों ने आरोप लगाते हुए कहा कि बाहर से पढ़कर आए छात्रों को यहां नौकरी मिलती है, लेकिन यहां के छात्रों को बेरोजगार रहना पड़ता है. छात्रों के विरोध को देखते हुए मंत्रीजी को वापस लौटना पड़ा. वहीं जब इस बारे में कृषि मंत्री से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें छात्रों की मांगों के बारे में कोई जानकारी नहीं है. भागलपुर से सुशील की रिपोर्ट