PATNA : बेउर जेल में बंद बिल्ला सहनी के दो गुर्गों ने कदमकुआं थाना के लोहानीपुर रेलवे हंटर रोड में दहशत फैलाने के लिए ताबड़तोड़ फायरिंग की. हवाई फायरिंग करने के बाद बदमाश हथियार लहराते हुए फरार हो गए.
दिनदहाड़े हुई फायरिंग से इलाके के लोग सहम गए और लोग इधर-उधर भागने लगे. तभी किसी ने इस बात की सूचना पुलिस को दी.मौके पर पुलिस के पहुंचने से पहले ही दोनों बदमाश फरार हो गए.
पुलिस दोनों के बारे में जानकारी लेकर खोजबीन शुरू की और दोनों को घेराबंदी कर रेलवे हंटर रोड से थोड़ी दूर से गिरफ्तार कर लिया गया. दोनों के पास से एक देसी पिस्टल और तीन जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. पूछताछ में दोनों ने पुलिस को बताया कि यह हथियार बिल्ला सहनी का है. उसके कहने पर दोनों ने इलाके में धाक जमाने के लिए फायरिंग की थी. थानेदार ने बताया कि दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. और बेउर जेल में बंद बिल्ला को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी.