बेतिया पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, लूट की योजना बनाते पांच अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार

बेतिया पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, लूट की योजना बनाते पांच अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार

BETTIAH: बेतिया पुलिस ने पांच शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। अपराधी शहर में लूट की बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। अपराधियो के पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद किया गया है।


बेतिया एसपी निताशा गुड़िया ने बताया कि सभी अपराधी शहर के अंदर बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने के फिराक में थे।अपराधियों ने फायरिंग कर दहशत फैलाने की योजना बनायी थी और लूट की घटना को अंजाम देने के लिए जुटे थे। इसी दौरान पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए सभी अपराधियों को धर-दबोचा।


निताशा गुड़िया पुलिस ने बताया कि अपराधियों के पास से पुलिस ने तीन देशी पिस्तौल, सात जिंदा कारतूस व चार मोबाइल फोन जब्त किया है। गिरफ्तार अपराधी पूर्वी चंपारण जिले के रहने वाले है जबकि एक अपराधी बेतिया मुफस्सिल थाना क्षेत्र का रहने वाला है। अपराधियों की कई वारदातों में संलिप्तता उजागर हुई है। कुछ दिनों पहले हुई बोलेरो लूटकांड का भी उद्भेदन हुआ है।