1st Bihar Published by: Amit Srivastav Updated Fri, 24 Jan 2020 07:16:33 PM IST
- फ़ोटो
BETTIAH : बिहार में महिलाओं के साथ बढ़ती आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. एक बार फिर से एक ऐसी घटना सामने आई है. जिसने समाज को शर्मसार कर दिया है. एक बदमाश युवक ने शौच करने गई एक लड़की के साथ खेत में बलात्कार की वारदात को अंजाम दिया. इस घटना में आरोपी के दोस्तों ने भी साथ दिया.
वारदात पश्चिम चंपारण जिले के मझौलिया थाना इलाके की है. जहां एक शख्स ने खेत में शौच करने की एक लड़की के साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया. मिली जानकारी के मुताबिक मुख्य आरोपी के दो दोस्तों ने भी उसका साथ दिया. पीड़ित लड़की ने बताया कि वह शौच के लिए जा रही थी. इस दौरान नौसाद, विवेक यादव और त्रिलोकी यादव उसे जबरदस्ती गन्ने के खेत में लेकर चले गए. नौसाद के दोनों दोस्त बाहर खड़े थे और उस दौरान नौसाद ने उसके साथ बलात्कार की वारदात को अंजाम दिया.
पीड़िता ने बताया कि शोर मचाने के बाद गांव के लोग वहां पहुंचे. लोगों को आते देख विवेक और त्रिलोकी वहां से भाग निकले. जबकि लोगों ने नौसाद को पकड़ लिया. रात में नौसाद के गांववाले ने उसे छुड़ाकर लेकर चले गए. मझौलिया थाना के एसआई सुनिल कुमार सिंह ने बताया कि पीड़िता का मेडिकल कराया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.