बेतिया में एक शख्स को मारी गोली, दो गुटों में हुई ताबड़तोड़ फायरिंग

बेतिया में एक शख्स को मारी गोली, दो गुटों में हुई ताबड़तोड़ फायरिंग

BETTIAH : बिहार में बढ़ते अपराध के सामने पुलिस बौना साबित हो रही है. इस वक़्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है बेतिया से जहां दो पक्षों में ताबड़तोड़ फायरिंग हुई है. इस घटना में एक युवक को गोली लगने की सूचना मिल रही है. पुलिस घटना की छानबीन में जुटी हुई है.


वारदात बेतिया के योगापट्टी थाना इलाके की है. जहां पीपरपाती गांव में दो पक्षों के बीच उत्पन्न विवाद के दौरान एक युवक को गोली लग गई. गोली लगने के कारण युवक गंभीर रूप से जख्मी बताया जा रहा है. आनन-फानन में उसे इलाज के लिए योगापट्टी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक युवक की नाजुक हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे बेतिया रेफर कर दिया. 


वारदात के बाद इलाके में तनाव का माहौल है. घटना की सूचना मिलने के बाद फ़ौरन मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. थानाध्यक्ष ने बताया कि गंभीर स्थिति को देखते हुए पुलिस इलाके में कैंप कर रही है. उन्होंने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.