बेतिया में डेड बॉडी मिलने से सनसनी, छानबीन में जुटी पुलिस

बेतिया में डेड बॉडी मिलने से सनसनी, छानबीन में जुटी पुलिस

BETTIAH : इस वक्त एक ताजा खबर सामने आ रही बेतिया से जहां एक व्यक्ति की डेड बॉडी मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने डेड बॉडी को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल में भेज दिया है. मामले की छानबीन की जा रही है. 


वारदात पश्चिम चंपारण जिले के बेतिया की है. जहां बैरिया थाना इलाके के तधवानंदपुर गांव में एक अज्ञात शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. स्थानीय लोगों ने शव मिलने की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस डेड बॉडी को लेकर छानबीन में जुट गई है. पुलिस ने बताया कि शव की शिनाख्त अब तक नहीं हो पाई है. 


पुलिस इस मामले में प्रथम दृष्टिया आत्महत्या मान रही है. हालांकि पुलिस की ओर से सभी बिंदुओं पर मामले की तफ्तीश की जा रही है. ग्रामीण शव को नहीं पहचान रहें है. जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि अधेड़ की आस पास के गांव का रहने वाला है. पुलिस उसकी पहचान में भी जुटी हुई है.