1st Bihar Published by: ALOK KUMAR Updated Wed, 10 Jan 2024 10:24:26 PM IST
- फ़ोटो
BETTIAH: बेतिया में राजद कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम में बिहार के राजस्व व गन्ना मंत्री आलोक मेहता शामिल हुए। बुधवार को राजद के कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम में बेतिया पहुंचे राजस्व व गन्ना मंत्री आलोक मेहता ने नगर के प्रेक्षागृह में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा की भाजपा मंदिर मठ पर कब्जा करना चाहती है। हम लोग भी भगवान को मानते है।अयोध्या में हो रहें राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को शंकराचार्यों ने बहिष्कार कर दिया है।
बीजेपी पर हमला बोलते हुए मंत्री आलोक मेहता ने राजद कार्यकर्ताओं से आगे कहा कि जिस प्रकार 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने 47 सेना के जवानों का बलि चढ़ा दिया और फर्जी सर्जिकल स्ट्राइक किया इस बार के भी चुनाव से पहले बीजेपी कोई बड़ी घटना करा सकती है। इसलिए हम सभी को सतर्क करने आए है।
आलोक मेहता ने कहा कि जिस प्रकार से सरकारी संस्थानों को निजी कपनियों के हाथ बेचा जा रहा है देश में यह आरक्षण समाप्त करने का षड्यंत्र है। यह देश बाबा साहब के संविधान से चलेगा ना की नागपुरिया कानून से हम नगपुरिया कानून को देश में लागू नहीं होने देंगे।
उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि आपको बुथस्तर पर लड़ना होगा। एक महीने का डेड लाइन पार्टी ने फिक्स किया है। गांव - गांव,गली- गली तेजस्वी यादव जी और लालू यादव जी के द्वारा किए गए कार्यों को प्रचारित करने का काम करें।
इस कार्यक्रम में मौजूद एमएलसी सौरभ कुमार ने पार्टी को बुथस्तर पर मजबूत करने की बात कही तो वही राजद के पूर्व जिला अध्यक्ष महमद अब्बास ने प्रदेश से आए नेताओं से भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल को हराने के लिए इशारों ही इशारों में किसी ब्राह्मण को उमीदवार बनाने की बात कही।
इस कार्यक्रम में राजद नेता अनिता भारती,अनिल कुमार साधु,विधायक निरंजन राय,असरफ सिद्धिकी, शंभू तिवारी,विवेक चौबे,सोनू खान ,असद देवराजी,साहेब हुसैन,रणकौशल प्रताप सिंह,इंद्रजीत यादव,प्रभु यादव,मुकेश यादव,संजय यादव,सादिक खान भी शामिल हुए।