बेटी से मिलने जा रही महिला की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, घटना से आक्रोशित लोगों ने किया सड़क-जाम-हंगामा

बेटी से मिलने जा रही महिला की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, घटना से आक्रोशित लोगों ने किया सड़क-जाम-हंगामा

BEGUSARAI: बिटिया से मिलने जा रही बुजुर्ग मां को ट्रक ने रौंद डाला। जिससे घटनास्थल पर ही महिला की मौत हो गयी है। महिला समस्तीपुर से बेगूसराय पहुंची थी और अपनी बेटी के घर जा रही थी तभी वह हादसे का शिकार हो गयी। इस दौरान एनएच-31 पर अफरा-तफरी मच गयी। घटना से गुस्साएं लोगों ने मुख्य सड़क को जाम कर दिया और जमकर हंगामा मचाया।


बेगूसराय में नगर थाना क्षेत्र के डायमंड पेट्रोल पंप के समीप एनएच-31 पर सड़क पार करने के क्रम में एक बुजुर्ग महिला को ट्रक ने रौंद दिया। जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। घटना से आक्रोशित लोगों ने एनएच-31 को जाम कर दिया। आक्रोशित लोगों ने  एनएचआई के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया और हंगामा मचाया।


घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची नगर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वही आक्रोशित लोगों को शांत कराने में पुलिस जुटी है। मृतका की पहचान समस्तीपुर के चैता निवासी स्वर्गीय शत्रुघ्न पांडेय की पत्नी शैल देवी के रूप में हुई है। बताया जाता है कि मृतका बेगूसराय के वार्ड 45 निवासी सत्यनारायण चौधरी की सास थी। महिला अपनी बेटी से मिलने के लिए समस्तीपुर से बेगूसराय के विशनपुर वार्ड नंबर 43 पहुंच रही थी।


 तभी डायमंड पेट्रोल पंप के समीप सड़क पार करने के क्रम में एक अनियंत्रित ट्रक में कुचल दिया । उनके साथ उनका एक 15 साल का पोता था। जो इस हादसे में बाल-बाल बच गया। घटना से गुस्साएं लोगों ने एनएच 31 जाम कर दिया और जमकर हंगामा मचाया। इस दौरान यातायात पूरी तरह से ठप हो गया। आम यात्रियों के साथ-साथ मैट्रिक परीक्षार्थियों को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ गया। 


स्थानीय लोगों का कहना है कि बीते कुछ दिनों से यहां लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं। अभी तक 10 लोगों की जान यहां जा चुकी है। डिवाइडर ऊंचा रहने के कारण लोगों को सड़क पार करने में परेशानी होती है। सड़क पार करने के दौरान ही इस तरह की घटनाएं सामने आती है। हंगामा मचा रहे लोगों को समझाने में पुलिस जुटी है। जबकि आक्रोशित लोग एनएचएआई के अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग पर डटे हैं ।