PATNA: एक ओर जहां सरकार बिहार में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का दावा कर रही है वही दूसरी ओर सरकार के इन दावों की पोल खुलती नजर आ रही है। मामला बिहार के सबसे बड़े हॉस्पिटल पीएमसीएच का है। जहां से एक तस्वीर निकल कर सामने आई है। जिसमें बीमार बच्चे को गोद में लिए एक पिता नजर आ रहे हैं। जो बेटे के इलाज के लिए अस्पताल में भटकते दिखे। यह तस्वीर पीएमसीएच के इमरजेंसी के बाहर की है।
मिली जानकारी के अनुसार बुखार से पीड़ित बच्चे की हालत काफी खराब हो गयी थी। बच्चे को लेकर एक पिता कई घंटों तक अस्पताल का चक्कर लगाया रहा लेकिन जब इलाज नसीब नहीं हुआ तब वे बेटे को लेकर इमरजेंसी वार्ड में भी गये लेकिन वहां से भी वापस कर दिया गया। उन्हें बच्चा वार्ड में जाने की सलाह दी गयी।
जिसके बाद इमरजेंसी से बच्चा वार्ड तक जाने के दौरान ना तो ट्रॉली नसीब हुआ और ना ही एम्बुलेंस ही मिल सका। बच्चा बेसुध था ऐसा लगा रहा था कि उसके शरीर में जान ही नहीं है। बेटे को गोद में लेकर पिता बच्चा वार्ड की ओर निकल पड़े लेकिन तभी एक रोते पिता पर एक बाइक वाले की नजर गयी। उनकी पीड़ा को देख बाइक सवार ने उन्हें बच्चा वार्ड पहुंचाया।
लेकिन तब तक बच्चे की हालत काफी गंभीर हो गई थी।गोद में बच्चे को लेकर भटकता पिता और उसकी मां चीख पुकार मचाते रहे लेकिन जब किसी ने ध्यान नहीं दिया तब लाचार होकर परिजन बच्चे को लेकर दूसरे अस्पताल चले गए। बेटे को गोद में लेकर पीएमसीएच में भटकते पिता की किसी ने इस दौरान वीडियो बना लिया जो तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो पीएमसीएच की स्वास्थ्य व्यवस्था पर कई सवाल खड़े कर रहे हैं।