बेखौफ अपराधियों ने बालू-सीमेंट व्यवसायी के 32 लाख रुपये लूटे, गन प्वाइंट पर बीच बाजार में रुपये से भरा बैग छीना

बेखौफ अपराधियों ने बालू-सीमेंट व्यवसायी के 32 लाख रुपये लूटे, गन प्वाइंट पर बीच बाजार में रुपये से भरा बैग छीना

SAMASTIPUR : बड़ी खबर समस्तीपुर से जहां शहर का सबसे भीड़भाड़ वाला रिहायशी इलाका माने जाने वाला नगर थाना के काशीपुर चौक के पास हथियारबंद अपराधियों ने एक बालू गिट्टी,सीमेंट,छड़ व्यवसायी एम के ट्रेडर्स के दो कर्मियों से करीब 32 लाख रुपए लूट लिए और आराम से निकल गए।


जबकि यह जगह कई बैंक के बीच और नगर थाना से महज 400 मीटर की दूरी पर स्थित है।जानकारी के मुताबिक एजेंसी का दो कर्मी 32 लाख रुपए भरा बैग लेकर एक बाइक से एचडीएफसी बैंक में पैसे जमा करने जा रहा था कि काशीपुर लखना चौक पर पहले से घात लगाए दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने उन्हें पहले रोका फिर उन्हें गन पॉइंट पर लेकर  रुपए भरा बैग छीन लिया और भीड़ के बीच से आराम से निकल गये।


बाद में दोनों कर्मियों द्वारा हल्ला करने पर स्थानीय लोगों और पुलिस को जानकारी मिली। पुलिस मौके पर पहुंचकर वारदात की जगह के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुटी हुई है।