Bihar crime : बेखौफ अपराधियों ने पूर्व पंचायत समिति सदस्य को मारी गोली, मौके पर हुई मौत; इलाके में हड़कंप

Bihar crime : बेखौफ अपराधियों ने पूर्व पंचायत समिति सदस्य को मारी गोली, मौके पर हुई मौत; इलाके में हड़कंप

बिहार में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है। राज्य के अंदर आए दिन लोगों की हत्या की जा रही है। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला रोहतास से निकल कर सामने आ रहा है। जहां बेखौफ अपराधियों ने पूर्व पंचायत समिति सदस्य की गोली मारकर हत्या कर दी है। इस घटना के बाद इलाके में तांडव का माहौल कायम हो गया है।


जानकारी के अनुसार रोहतास जिला के डेहरी के आकोढीगोला थाना क्षेत्र के चांदी में पूर्व पंचायत समिति सदस्य की गोली मार कर हत्या कर दी गई है। मृतक पूर्व बीडीसी मेंबर हरेलाल राय के शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल लाया गया।


बताया जाता है कि जब अपने बगीचे से घर की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान बाइक सवार अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी। जिसके बाद उनके परिजनों ने उन्हें डेहरी के जमुहार स्थित मेडिकल कॉलेज में लेकर पहुंचे। लेकिन इलाज के दौरान ही हरे लाल राय की मौत हो गई। वारदात के पीछे कोई पुरानी रंजिश बताई जाती है। 


वहीं, मृतक के पुत्र बजरंगी कुमार का कहना है कि किसी ने उनके पिता के साथ दुश्मनी निकाली है। उनके पिता 2011 से लेकर 2015 तक पंचायत समिति सदस्य थे। पिछले दो बार हुए पंचायत में वे चुनाव हार रहे थे। 


इधर, इस घटना के संबंध में रोहतास के एसपी रौशन कुमार ने बताया कि वारदात के वक्त हरे लाल राय के साथ परिवार की कुछ महिला सदस्य भी थी और इस दौरान अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया। कई सूत्र चिन्हित किए गए हैं तथा जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी होगी। मामले का आवेदन कर दिया जाएगा। 


बता दे की दशहरा के मौके पर हुए इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई। अकोढीगोला के चांदी में हरेलाल राय पिता शिव पर्सन चौधरी काफी लोकप्रिय थे। उनकी हत्या के बाद गांव में तनाव की स्थिति भी है।