बेगूसराय में शिक्षक की हत्या के खिलाफ सड़क जाम कर हंगामा, लाठी डंडे से पिटाई के बाद इलाज के दौरान हुई मौत

बेगूसराय में शिक्षक की हत्या के खिलाफ सड़क जाम कर हंगामा, लाठी डंडे से पिटाई के बाद इलाज के दौरान हुई मौत

BEGUSARAI:  बेगूसराय में  शिक्षक की हत्या के खिलाफ लोगों का गुस्सा उस समय फूट पड़ा है। लाठी-डंडे की पिटाई से घायल हुए शिक्षक की इलाज के दौरान हुई मौत के बाद लोग सड़क पर उतर आए हैं। मौत से नाराज लोग बेगूसराय और राजौरा पथ जामकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। 


शिक्षक के परिजनों का कहना है कि पुलिस अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करें। लोगों का कहना है कि जब तक गिरफ्तारी नहीं होगी तब तक हम लोग सड़क को जाम रखेंगे।  वहीं मुफस्सिल थाने के पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले को शांत करने में जुटी हुई हैं।


बता दें कि 31 जनवरी को बरौनी से परीक्षा देकर वापस घर लौट रहे प्राइवेट स्कूल के शिक्षक अविनाश कुमार को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तुलसीपुर के समीप कुछ अज्ञात अपराधियों ने उसे लाठी-डंडे से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलावस्था में शिक्षक को उठा कर एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया ।जहां बीती शाम इलाज के दरमियान उसकी मौत हो गई।