BEGUSARAI : बेगूसराय में एक बार फिर हथियार के बल पर अपराधियों ने एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है। यूको बैंक के दो सीएसपी संचालक से 4 लाख 85 हजार रुपये की लूट हुई है। विरोध करने पर अपराधियों ने सीएसपी संचालकों का बंदूक के कुंदे से पिटाई भी की है।
घटना बछवाड़ा थाना क्षेत्र के मोहनिया के पास की है। बताया जाता है कि नवनीत और गौतम कुमार जो कि इको बैंक गोढ़ना से पैसा लेकर मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहे थे। उसी दरमियान मोहनिया के पास हथियार बंद अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया।
अपराधियों ने लूटपाट के दौरान विरोध करने पर दोनों सीएसपी संचालक की बंदूक के कुंदे से भी पिटाई की। एसपी आकाश कुमार घटना ने बताया कि पूरे मामले को छानबीन की जा रही है।