BEGUSARAI : बिहार के बेगूसराय से एक दर्दनाक खबर निकल कर सामने आ रहा है। यहां गंगा स्नान करने के दौरान डूबने से दो युवक की मौत हो गई। इस घटना के बाद इलाके में मातम का माहौल कायम हो गया है। फिलहाल,मामले की जानकारी नजदीकी थाने के पुलिस को दे दी गई है। इसके साथ ही मामले की जानकारी नजदीकी थाने के पुलिस को दे दी गई है।
जानकारी के मुताबिक, बेगूसराय में बाढ़ की पानी की तबाही से जहां आम जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है तो वहीं दुसरी तरफ पानी में डूबने से मौत की खबर लगातार आती रहती है। इसी कड़ी में बेगूसराय में गंगा स्नान करने के दौरान गहरे पानी में डूबने से एक साथ दो व्यक्ति की मौत हो गई। घटनास्थल पर सैंकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई है। लगभग 18 से 20 घण्टे बाद गोताखोराें के टीम की मदद से स्थानीय लोगों ने दोनो शव को ढूंढ कर गंगा के पानी से बाहर निकाला। यह घटना चकिया थाना क्षेत्र के सिमरिया स्थित रुपनगर गंगा घाट की है।
वहीं, इस घटना में मृतक की पहचान एफसीआइ थाना अंतर्गत नगर परिषद् बिहट गांव के वार्ड-21 शिवस्थान निवासी भोला सिंह का करीब 14 वर्षीया पुत्र कन्हैया कुमार एवं वार्ड- 22 के रहने वाले विजय जयसवाल के पुत्र ऋषभ कुमार के रूप में हुई है। घटना के बाद पूरे इलाके में मातम का माहौल कायम हो गया है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
बताया जाता है कि दोनों युवक अपने घर से घूमने की बात कह कर निकला था और जब काफी देर बाद भी लौटकर वापस घर नहीं आया तो घरवालों ने उसकी खोजबीन शुरू की तो उसका कुछ भी अता पता नहीं चला, लेकीन युवक के चप्पल कपड़े और साइकिल पानी भरे गड्ढे के किनारे पाया तो लोगों ने आशंका जताते हुए डूबने की बात को लेकर खोजबीन शुरू की गई। वह स्थानीय प्रतिनिधि और स्थानीय लोगों के सहयोग से गोताखोरों को बुलाया गया । काफी खोजबीन के बाद गोताखोरों के द्वारा दोनों शव को पानी भरे गड्ढे से बाहर निकाला।
इधर, इस घटना को लेकर एफसीआई थाना की पुलिस दोनों शव को अपने कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की जांच पड़ताल में जुट गई है। जबकि मौत को लेकर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। इसके बाद इस मामले में कुछ भी कहा जा सकेगा।