BEGUSARAI: सौतेली मां के साथ बेटे का अवैध संबंध के कारण अपने ही पत्नी की हत्या करने का मामला सामने आया है. इस रिश्ते का पत्नी विरोध करती थी. यह घटना बीरपुर थाना क्षेत्र के मुजफ्फरा गांव की है. इस हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है.
शादी के बाद करता था प्रताड़ित
बताया जाता है कि साजिया खातून की शादी बीरपुर के रहने वाले इरफान खान के साथ 2019 में हुआ था. शादी में जो बना पड़ा वह लड़की के परिवार वालों ने दिया. शादी के बाद से ही लड़का के द्वारा लड़की के साथ मारपीट एवं मायके से पैसा मंगवाने का हमेशा प्रेशर डालता रहता था. इसको लेकर कई बार पंचायत भी हुआ था. लेकिन लड़का अपनी आदत से बाज नहीं आया. फिर भी लड़की के साथ हमेशा मारपीट टॉर्चर करता रहता था और मैं कैसे पैसे पैसा मंगवाने का प्रेशर डालते रहता था. सोमवार की रात मारपीट कर उसे गले में फंदा लगाकर हत्या कर दिया. परिजनों ने आरोप लगाया कि जब से शादी हुआ तब से ही लड़का के द्वारा इसके साथ मारपीट एवं दहेज के लिए प्रताड़ित करता रहता था.
संबंध का विरोध करने पर करता था पत्नी को परेशान
मृतका की मां ने बताया कि सौतेली मां से लड़का का अवैध संबंध है. इसी के चलते मेरी बेटी को हमेशा प्रताड़ित करता था. दहेज के लिए प्रेशर डालता रहता था. जो सौतेली मां कहती थी वही लड़का करता था बीती रात भी लड़का के द्वारा लड़की को बोला अपने मायके से एक लाख रुपये मंगवा नहीं तो तुम को जान से मार देंगे. बेटी ने कॉल कर कहा मेरे साथ मारपीट कर रहे हैं और एक लाख रुपये मांग रहे हैं. जब तक हम लोग उसके ससुराल गए तब तक उसे गले में फंदा डालकर हत्या कर दिया और सभी लोग घर से फरार हो गया. फिलहाल इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. वीरपुर थाने की पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.