किसी बात को लेकर पत्नी के साथ हुआ विवाद, युवक ने कर ली सुसाइड

 किसी बात को लेकर पत्नी के साथ हुआ विवाद, युवक ने कर ली सुसाइड

BEGUSARAI: नए साल की रात किसी बात को लेकर युवक का पत्नी के साथ विवाद हो गया. गुस्से में युवक ने फांसी लगाकर सुसाइड कर ली. घटना तेघड़ा जिले के मुसहरी गांव की हैं.

मृतक जेसीबी चलाकर घर के सभी परिवार को भरण पोषण करता था. ग्रामीणों ने बताया कि संजीत कुमार ने गले में फंदा लगाकर घर के दरवाजा बंद कर आत्महत्या कर ली. मृतक के बड़े भाई अमरजीत कुमार ने बताया कि पत्नी से किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी. इसी से नाराज होकर उसने आत्महत्या कर ली. 

पुलिस जांच में जुटी

बताया जा रहा है कि बुधवार की सुबह जब आवाज देने पर भी दरवाजा नहीं खोला तो परिजनों को संदेह हुआ. बाद में दरवाजा तोड़ा तो देखा कि संजीत फंदे से लटका हुआ था. इससे परिजनों में कोहराम मच गया. आनन फानन में पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. नए साल के जश्न का माहौल गम में बदल गया है. , वही पत्नी का रो रोकर बुरा हाल है.