BEGUSARAI: दो युवकों के बीच विवाद हो गया. इस दौरान एक युवक ने दूसरे युवक को गोली मार दिया. घायल युवक को गंभीर स्थिति में हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. घटना तेघड़ा के नोनपुर गांव की है.
घायल युवक की पहचान नौनपुर निवासी चिराग सहनी के पुत्र रंजय के रूप में की गई है. बताया जाता है कि किसी बात को लेकर युवक का पड़ोसी के साथ झगड़ा हो गया. इस पर पड़ोसी ने गोली मार दिया.
गोली से घायल युवक को परिजनों ने आनन-फानन में इलाज के लिए एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया. रंजय की स्थिति नाजुक बनी हुई है. फिलहाल तेघड़ा थाने के पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. बता दें कि फुलवरिया थाना क्षेत्र के बरौनी चौक के पास कारोबारी पिता और बेटे को लूट के दौरान अपराधियों ने दोनों को गोली मार दी. जिससे बेटे सौरभ कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.