अपराधियों ने रास्ते में गोली मारकर की हत्या, बाजार से घर जा रहा था युवक

अपराधियों ने रास्ते में गोली मारकर की हत्या, बाजार से घर जा रहा था युवक

BEGUSARAI:  युवक घर जा रहा था इस दौरान ही अपराधियों ने रास्ते में उसको घेर लिया और गोली मारकर हत्या कर दी. यह घटना बेगूसराय जिले के कसवा की है. 

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि मृतक युवक कस्बा तौकिर के रूप में की गई है. तौकीर ई रिक्शा चला कर अपने घर जा रहा था. उसी दरमियां अपराधियों ने उसे घेर कर गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना के बाद उस इलाके में काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि अपराधी तौकीर की क्यों गोली मारी है.

फिलहाल घटनास्थल पर बलिया थाने के पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. वहीं, इस हत्या की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.