बेगूसराय में लॉकडाउन के दौरान युवक को मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस

बेगूसराय में लॉकडाउन के दौरान युवक को मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस

BEGUSARAI :  लॉकडाउन के बावजूद भी जिले में अपराधियों का मनोबल सिर चढ़कर बोल रहा है. अपराधी पुलिस को ठेंगा दिखाते हुए लगातार वारदात को अंजाम दे रहे हैं. 

ताजा मामला जिले के भगवानपुर थाना इलाके के नौला गांव की है, जहां शनिवार की देर रात अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी. गंभीर रुप से घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करााया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. 

 घायल युवक की पहचान नौला निवासी कौओं साह के रूप में की गई है. बताया जाता है कि कौओ साह अपने घर जा रहा था उसी दौरान रास्त में ही अपराधियों ने उसे गोली मार दी और हथियार लहराते हुए फरार हो गए. मिली जानकारी के अनुसार आपसी विवाद में इस घटना को अंजाम दिया है.. फिलहाल भगवानपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है.