बेगूसराय में युवक का मर्डर, नए साल पर घर में पसरा मातम

बेगूसराय में युवक का मर्डर, नए साल पर घर में पसरा मातम

BEGUSARAI : बिहार में बढ़ते अपराध का सिलसिला नए साल में भी जारी है. इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है बेगूसराय से जहां बदमाशों ने एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी. युवक खेत में काम करने गया था. इस दौरान बदमाशों ने उसकी हत्या कर दी. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. 


वारदात बेगूसराय जिले के साहेबपुर कमाल थाना इलाके की है. जहां रघुनाथपुर गांव में अपराधियों ने एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी. मृतक युवक की पहचान स्व० ह्मदेव काँपर का पुत्र मुकेश काँपर के रूप में की गई है. मिली जानकारी के मुताबिक मुकेश अपने घर से यह कहकर निकला था कि वह खेत में काम करने जा रहा है. एक घंटे में वापस लौट जाएगा. लेकिन जब काफी देर बाद नहीं लौटा तो घरवालों ने उसे फोन लगाया. मोबाइल पर चिल्लाने की आवाज़ आ रही थी.


मुकेश की चिल्लाने की आवाज़ सुनकर खेत में पहुंचे परिजनों ने देखा कि वह बेहोशी की हालत में खेत में पड़ा है. किसी ने बेरहमी से उसकी पिटाई की है. आनन-फानन में घरवालों ने उसे साहेबपुर कमाल रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया. जहां मुकेश ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. मुकेश की परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. नए साल की खुशियों के बीच घर में मातमी सन्नाटा पसर गया है. परिजनों ने पुलिस में घटना की शिकायत की है. साहेबपुर कमाल थाना की टीम मामले की छानबीन में जुटी हुई है.