BEGUSARAI : बिहार में सुशासन की सरकार है और शराबबंदी भी. बावजूद इसके ना बिहार में अपराध कम हो रहा है न हीं शराब का कारोबार. रोज बरोज हो रहे हत्या, लूट, बलात्कार के बीच अब शराबियों ने कानून को ठेंगा दिखाते हुए न सिर्फ शराब गटक रहे है बल्कि थाने में पुलिस पदाधिकारियों को भद्दी भद्दी गालियाँ, मारपीट और वर्दी फाड़ देने का दुःसाहस भी कर रहे हैं. मानो बिहार में ठेंगे पर कानून हो और ठेंगे पर शराबबंदी का दावा. ताजा मामला बेगूसराय से सामने आया है जहां एक शराबी ने जम कर उत्पात मचाते हुए पुलिस के साथ मारपीट और वर्दी फाड़ देने का काम किया है.
शराबी ने थाने से लेकर हॉस्पिटल तक जमकर बवाल काटा बल्कि पुलिस के साथ मारपीट कर वर्दी को भी फाड़ दिया है. कई घंटे तक चले इस हाई वोल्टेज ड्रामे में पुलिस शराबी के सामने बेबस नजर आई. इस दौरान वो मीडिया से लेकर पुलिस पदाधिकारियों तक को भद्दी भद्दी गाली गलौज करता रहा और हर किसी को देख लेने की धमकी देता रहा. घटना नगर थाना क्षेत्र के पोखरिया मुहल्ला की है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि दरभंगा जिला के सिसुबा गांव के रहने वाले फेकन पासवान के पुत्र लक्ष्मण कुमार बेगुसराय के पोखरिया स्थित बाल गृह में केयर टेकर के रूप में कार्यरत है.
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि लक्ष्मण कुमार को दो दिन पूर्व सैलेरी मिली थी, जिसके बाद वो सारे पैसे को शराब पीने के पीछे खर्च कर रहा था. जब शराब पीने से पत्नी ने मना किया तो इससे नाराज होकर शराबी पति ने पत्नी के साथ मारपीट किया और मासूम बच्चे के साथ घर छोड़ कर जाने के लिए कहने लगा. इस दौरान शराबी मासूम बच्चे को भी अपना मानने से भी इनकार कर दिया.
इस संबंध में आरोपी की पत्नी विक्की कुमारी उर्फ मधु मारिया ने बताया कि शुक्रवार की सुबह साढ़े छह बजे से ही उसका पति शराब पीकर टुन्न होकर पत्नी के साथ मारपीट कर रहा था. इससे नाराज होकर पत्नी ने इसकी सूचना नगर थाना पुलिस को दी. मौके पर जब नगर थाने की पुलिस पहुंची तो शराबी ने नशे में पुलिस वाले के साथी ही मारपीट कर वर्दी तक फाड़ दिया.
वहीं शराबी हर बात में डीएम से बात कर लेने की बात कह कर जांच करवाने से इनकार करता रहा. फिर किसी तरह शराबी का मेडिकल टेस्ट हुआ जिसमें शराब पीने की पुष्टि हुई. बहरहाल जो भी हो जिस तरीके से शराबबंदी के बाद शराब पीकर शराबियों के द्वारा हाई वोल्टेज ड्रामा करने का मामला सामने आया है, वह कहीं ना कहीं शराबबंदी का एक बार फिर से पोल खोल कर रख दिया है. इससे साफ जाहिर हो रहा है कि शराबबंदी कितना सफल हो पाया है.