BEGUSARAI : बेगूसराय के नयागांव थाना इलाके के सिंधपुर गांव में अपराधियों ने एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान सिंघपुरा निवासी सुखदेव यादव के 35 साल के बेटे रवि यादव के रूप में की गई है. हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है.
हत्या की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुट गई है. वहीं घटना के बारे में थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक का भतीजा उपने ही पड़ोस में रहने वाली एक अंतरजातीय लड़की से प्रेम विवाह कर लिया था. जिसके बाद से दोनों पक्षों के बीच विवाद चल रहा था. उसी विवाद को लेकर रवि यादव की हत्या की संभावना जताई जा रही है.
हत्या के बाद मृतक के परिजनों ने चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है, जिसके बाद पुलिस आरोपियों की तालाश में छापेमारी कर रही है.