BEGUSARAI : बेगूसराय में प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या के बाद आक्रोशित लोगों ने जमकर हंगामा किया. गुस्साए लोगों ने पुलिस की टीम पर हमला कर दिया, जिसमें कई पुलिस वाले घायल हो गए.
मामला मंझौल थाना इलाके के मंझौल पंचायत के खोया टोला की है. एक युवक की हत्या के बाद उग्र लोगों ने आज जमकर बवाल काटा. मृतक युवक की पहचान रामसेवक पासवान के पुत्र मंटुन पासवान के रूप में की गई है.
मिली जानकारी के अनुसार 6 नवंबर को प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या के बाद अपराधियों ने शव को गायब कर दिया था. काफी खोजबीन के बाद भी शव नहीं मिलने से लोगों में काफी आक्रोश था. आज पुलिस ने शव को मंझौल थाना क्षेत्र के काबर बहियार से बरामद किया और थाने लेकर आई. इसके बाद ही लोग भड़क गए और पुलिस टीम पर हमला कर दिया और शव को थाने से ले जाने की कोशिश करने लगे. पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो उग्र भीड़ ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. इस हमले में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की अतिरिक्त टीम वहां भेजी गई, जिसके बाद से स्थिती कंट्रोल में है.