BEGUSARAI : बिहार में पूर्ण रूप से शराबबंदी है. लेकिन फिर से शराबी कहीं न कहीं से शराब की जुगाड़ कर ही ले रहे हैं. लाख कोशिशों के बावजूद भी शराब का धंधा थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला बेगूसराय जिले का है. जहां एक शराबी और पुलिस ड्राइवर के बीच मारपीट का वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में एक शराबी हाथ में डंडा लेकर पुलिस ड्राइवर को पीटते नजर आ रहा है तो कभी पुलिस ड्राइवर शराबी की पिटाई करते दिख रहा है.
मामला बेगूसराय जिले के बलिया थाना इलाके का है. जहां बलिया बाजार के ड़ी बलिया नेता जी चौक पर उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जब एक पुलिस ड्राइवर और शराबी की भिड़ंत बीच बाजार में हो गई. दोनों ने एक दूसरे की जमकर धुनाई की. बताया जा रहा है कि असामाजिक तत्वों की ओर से पुलिसवालों पर भी हमला किया गया. हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
शराबी के सामने उस वक्त पुलिस वाले बेबस नजर आये जब वह ड्राइवर की ओर डंडा लेकर दौड़ता हुआ दिखाई दिया. उस समय वहां मौजूद पुलिस अफसर और सिपाही ने भी ड्राइवर को बचाने की जहमत नहीं उठाई. बताया जा रहा है कि हर रोज की तरह बलिया थाने का ड्राइवर विजय सिंह अपने पुलिसकर्मियों को लेकर गश्ती के लिए निकला था. इस दौरान एक शराबी ने पुलिस टीम के ड्राइवर पर ही हमला बोल दिया. बहरहाल पुलिस टीम आरोपी को तलाश रही है. उसके ऊपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.