BEGUSARAI : जिले बेखौफ अपराधियों ने एक बार फिर बड़ी घटना को अंजाम दिया है. बलिया में कार्यरत पंचायत सचिव रामचंद्र चौधरी निराला को किया अपहरण करने का मामला सामने आया है. बेगूसराय पुलिस इस घटना की छानबीन में जुटी हुई है.
घटना लाखो थाना क्षेत्र के पंचपन टोला के समीप की है. पंचायत सचिव की पहचान खोदावंदपुर थाना क्षेत्र के मटिहानी गांव निवासी रामचंद्र चौधरी निराला के रूप में की गई है. बताया जाता है कि आज वह बलिया कार्यालय से अपने बोलेरो गाड़ी पर सवार होकर मटिहानी घर वापस लौट रहे थे तभी रास्ते में 6 के संख्या में अपराधियों ने उन्हें पंचपन टोला के समीप गाड़ी को घेर लिया और उनके साथ जबरन गाड़ी से उतारने लगा और नहीं उतरा तो उसके साथ मारपीट कर अगवा कर लिया.
वहीं, पंचायत सचिव के पुत्र ने बताया कि बलिया से अपने घर वापस लौट रहे थे. तभी पंचपन ढाला के समीप भवानंदपुर के मुखिया और उनके साथ कुछ अपराधी जबरन गाड़ी रोक कर मारपीट करना शुरू कर दिया. मारपीट का विरोध किया तो उन्होंने कहा कि तुम लोग को गोली मार देंगे. उसके बाद मेरे पिताजी को अपने साथ गाड़ी पर बैठा कर बेगूसराय की ओर ले गया.
इस घटना की सूचना परिजनों ने तुरंत लाखो थाने पुलिस को दी. वही मुफस्सिल थाना अध्यक्ष राज बिंदु का कहना है कि आपसी लेनदेन के मामले सामने आया है. पैसे के लेनदेन के कारण ही पंचायत सचिव को ले गया है. फिलहाल सारे बिंदुओं पर जांच की जा रही है. वहीं इस घटना के बाद परिजनों में दहशत का माहौल बना हुआ है.