पानी फेंकने के कारण महिला का मर्डर, पड़ोसियों ने पीट-पीटकर ले ली जान

पानी फेंकने के कारण महिला का मर्डर, पड़ोसियों ने पीट-पीटकर ले ली जान

BEGUSARAI : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है बेगूसराय से जहां मामूली सी बात को लेकर बदमाशों ने एक महिला का मर्डर कर दिया. पानी फेंकने के विवाद को लेकर महिला की हत्या से इलाके में सनसनी फ़ैल गई है. इस हत्या के बाद इलाके में तनावपूर्ण स्थिति है. पुलिस घटना की छानबीन में जुटी हुई है. 


वारदात बेगूसराय जिले के चेरिया बरियारपुर थाना इलाके की है. जहां रामपुर घाट गांव में रविवार की सुबह पानी फेंकने के विवाद में हुई मारपीट में एक महिला की पीटकर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि पानी फेंकने के विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो है. मारपीट की घटना में एक महिला की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. मृतका की पहचान रामवरण दास की पत्नी गुलाब देवी के रूप में की गई है.


घटना के बाद आक्रोशित लोग रामपुर घाट पुल के समीप सड़क जामकर हंगामा कर रहे हैं. बताया जाता है कि रामवरण दास के परिवार के सदस्य अपने घर के आहते में जमा पानी और कचरा को समेट कर बाहर फेंक रहे थे.  इसी बात को लेकर पड़ोसी से विवाद हो गया. विवाद के दौरान बात बढ़ गई और हिंसक झड़प रूप ले ली. घटना में मौत और सड़क जाम की सूचना मिलते ही पुलिस निरीक्षक विभा कुमारी के नेतृत्व में पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर लोगों को समझाने की कोशिश में जुटी हुई है. उन्होंने बताया कि पुलिस घटना की तफ्तीश में जुटी हुई है.