बेगूसराय में होटल संचालक का मर्डर, आक्रोशित ग्रामीणों ने काटा बवाल

बेगूसराय में होटल संचालक का मर्डर, आक्रोशित ग्रामीणों ने काटा बवाल

BEGUSARAI : चार नवम्बर से अपहृत बरौनी पंचायत के होटल संचालक सेठ चौरसिया को बदमाशों ने चाकू गोदकर मार डाला. सेठ चौरसिया की लाश रविवार की सुबह वैशाली जिला के देसरी थाना क्षेत्र के जंदाहा में मिली है.

 मृतक तेघड़ा रजिस्ट्री कार्यालय के समीप होटल चलाता था. हत्या की सूचना मिलते ही आक्रोशित लोगों ने तेघड़ा थाना के सामने सड़क जाम कर जमकर हंगामा किया. गुस्साए लोगों ने सड़क पर टायर जलाकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया. आक्रोशित लोग हत्यारे की अविलंब गिरफ्तारी और मुआवजा देने की मांग पर डटे हुए हैं.

घटना के संबंध में मृतक की पत्नी ने बताया कि रिश्तेदार भोला चौरसिया के पुत्र अमरेश चौरसिया ने चार नवम्बर को पांच साथियों के साथ मिलकर होटल पर से ही  उसके पति का अपहरण कर लिया था. इस संबंध में तेघड़ा थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. लेकिन पुलिस ने ठोस कार्रवाई नहीं की, जिसके कारण बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया है. तेघड़ा थानाध्यक्ष हिमांशु कुमार सिंह ने बताया कि सेठ चौरसिया और अपहर्ता के बीच पुरानी आपसी रंजिश है. उसके गायब होने की सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई की गई लेकिन बारमद नहीं किया गया था. रविवार को कारोबारी का शव बरामद किया गया है. जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.