BEGUSARAI : होली के मौके पर जिला पुलिस की तरफ से की गई मुस्तैदी का दावा भी बेगूसराय में अपराध की घटना को रोक नहीं पाया। बच्चों के मामूली झगड़े में एक अधेड़ की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। घटना सिंघौल के कमरुद्दीनपुर स्थित वार्ड नंबर 5 की है जहां एक अधेड़ व्यक्ति की आपसी विवाद में पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।
घटना के बारे में मिली जानकारी के मुताबिक 3 दिन पहले बच्चों के आपसी कहासुनी के मामले ने ऐसा तूल पकड़ा कि देवनंदन सिंह की दूसरे पक्ष के लोगों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। देवनंदन सिंह गांव के ही सुरो सिंह की बेटी की शादी में शामिल होकर अपने घर वापस लौट रहे थे तभी कमरुद्दीनपुर चौक के पास पहले से घात लगाकर बैठे अपराधियों ने उन पर हमला कर दिया।
इस समय में देवनंदन सिंह बुरी तरह से घायल हो गए बाद में उन्हें इलाज के लिए एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई मुफस्सिल थानाध्यक्ष मैं सिंघौल ओपी पहुंचकर गांव के ही 5 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।