बेगूसराय में अपराधियों ने दुकानदार को मारी गोली, तफ्तीश में जुटी पुलिस

1st Bihar Published by: Jitendra Kumar Updated Fri, 03 Jan 2020 07:43:06 AM IST

बेगूसराय में अपराधियों ने दुकानदार को मारी गोली, तफ्तीश में जुटी पुलिस

- फ़ोटो

BEGUSARAI : बिहार में बढ़ते अपराध का दौर नए साल में भी रूकने का नाम नहीं ले रहा है. बेगूसराय में आये दिन हत्या और लूट जैसी बड़ी वारदात सामने आ रही हैं. एक बार फिर से अपराधियों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. अपराधी एक दुकानदार को गोली मारकर फरार हो गए. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. 


लूटपाट के लिए मारी गोली
वारदात बेगुसराई जिले के मंसूरचक थाना इलाके की है. जहां जहां एक बार फिर से अपराधियों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया. अपराधी एक दुकानदार को गोली मारकर फरार हो गए. मिली जानकारी के मुताबिक लूटपाट की नियत से अपराधियों ने दुकानदार को अपना निशाना बनाया. घायल दुकानदार की पहचान मंसूरचक थाना इलाके के मादा गांव के रहने वाले सुबोध सिंह के बेटे दीपक सिंह के रूप में की गई है. दीपक गोली लगने के कारण गंभीर रूप से जख्मी बताया जा रहा है. जिसे इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 


तफ्तीश में जुटी पुलिस
जख्मी दीपक सिंह दलसिंहसराय में इलेक्ट्रिक धर्म कांटा दुकान चलाता है. गुरूवार की देर शाम वह दुकान बंद कर वापस घर लौट रहा था. इस दौरान अपराधियों ने उसे गोली मार दी. मंसूरचक थाना की टीम इस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. थानाध्यक्ष के मुताबिक लूटपाट के लिए अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस तफ्तीश में जुटी हुई है. जल्द ही आरोपियों को अरेस्ट कर लिया जायेगा.